बदरीनाथ / चमोली । बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद मंदिर में जहां विधिवत पूजा-अर्चना की जा रही है। वहीं बदरीनाथ भगवान में अगाध श्रद्धा रखने वाले भक्तों की ऑन लाइन पूजा की बुकिंग देवस्थानम बोर्ड को मिल रही हैं। ऐसे में यहां प्रतिदिन ऑन लाइन बुकिंग के आधार पर रावल ईश्वर प्रसाद नम्बूदरी और धर्माधिकारी भुवन उनियाल की ओर से नियमित पूजा-अर्चना की जा रही हैं।
बता दें कि बदरीनाथ धाम के कपाट बीती 15 मई को विधि विधान से सीमित लोगों की मौजूदगी में खोले गये। जिसके बाद से धाम में रावल व धर्माधिकारी की ओर नियमित पूजा अर्चना की जा रही है। लेकिने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के चलते धाम की यात्रा पर पूर्ण प्रतिबंध है। ऐसे में धाम के प्रति आस्था रखने वाले लोगों में जहां मायूसी है। वहीं लोगों की ओर से अब अभिषेक, स्वर्ण आरती, सहस्रनाम पाठ, खीर भोग जैसी विभिन्न पूजाओं के लिये ऑन लाइन बुकिंग करवाई जा रही है। वहीं देवस्थानम बोर्ड की ओर से ऑन लाइन पूजा के लिये मिल रही बुकिंग के आधार पर नियमित श्रद्धालुओं की ओर से संकल्प लेकर पूजाएं संपन्न करवाई जा रही हैं।
क्या कहते है धर्माधिकारी
बदरीनाथ मंदिर में पूजा के लिये बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की ऑन लाइन बुकिंग मिल रही है। जिसके आधार पर भक्तों के गोत्र और नाम से संकल्प लेकर नित्य प्रति पूजाएं संपन्न करवाई जा रही हैं। वहीं विश्व कल्याण के लिये प्रतिदिन धाम में विशेष पूजाएं भी संपन्न करवाई जा रही हैं।
भुवन उनियाल, धर्माधिकारी, बदरीनाथ धाम।



Discussion about this post