श्री बदरीनाथ धाम । श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 15 मई प्रात: 4 बजकर 30 मिनट पर ब्रह्म मुहूर्त में खुल गये। कपाट खुलने के बाद से वैदिक ऋचाओं की ध्वनियों से बदरीपुरी गुंजायमान है। कोरोना महामारी के कारण अभी चारधाम यात्रा शुरू नहीं हुई है कपाट खुलने की प्रक्रिया से जुड़े कुछ लोगों की उपस्थिति में मंदिरों के कपाट खोले गये है। प्रथम अभिषेक पूजा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से स़पन्न हुई। कल दिन में 11.45 बजे अभिषेक पूजा शुरू हुई। प्रधानमंत्री की तरफ से मंदिर समिति के पूर्व सदस्य ऋषि प्रसाद सती ने पूजा की तथा रावल मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने पूजा संपन्न करवायी।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने संदेश में भगवान बदरीविशाल के कपाट खुलने के अवसर शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि श्रद्धालुजनों से घर में रहकर पूजा अर्चना करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी कोरोना संकट का समय है सभी लोग घरों में रहें। तथा सोशियल डिस्टेसिंग को अपनाएं। महामारी टलने के पश्चात चारधाम यात्रा शुरू होने की भी उम्मीद जताई।
पर्यटन-धर्मस्व मंत्री सतपाल जी महाराज ने सभी देश विदेश के श्रद्धालुओं से निरंतर अपील की है कि अपने निवास स्थानों पर ही भगवान बदरीविशाल की पूजाएं करे। कोरोना महामारी जल्दी समाप्त हो, सबका जीवन सुखी एवं आरोग्य रहे श्रद्धालु यह प्रार्थना करें। उन्होंने विश्वास जताया कि महामारी समाप्त होने के उपरांत उत्तराखंड चारधाम यात्रा शुरू होगी। तथा देश आर्थिक -सांस्कृतिक वैभव का मार्ग प्रशस्त करेगा।
उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत विधायक एवं देवस्थानम बोर्ड के सदस्य – बदरीनाथ विधायक महेन्द्र भट्ट तथा गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत सहित चारधाम विकास परिषद उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ममगाई, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट ने श्री बदरीनाथ धाम में पूजा-अर्चना शुरू होने पर देश-विदेश के श्रद्दालुओं को बधाई दी है। ओर सबके सुख-समृद्धि की कामना की है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि बदरीनाथ धाम कल 15 मई प्रात: 4.30 बजे कपाट खुलने के बाद दिन में 11.45 बजे से अभिषेक पूजा शुरू हुई। पहली अभिषेक पूजा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से संपन्न हुई। नगर पालिका जोशीमठ के पूर्व अध्यक्ष एवं श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के निवर्तमान सदस्य ऋषि प्रसाद सती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी तरफ से अभिषेक पूजा की। उन्होंने अभिषेक पूजा के लिए 4300 रुपये देवस्थानम बोर्ड पूजा कार्यालय में जमा करवाये। दोपहर में 12.45 बजे बाल भोग एवं महाभोग चढाया गया।
भोग लगने के पश्चात कुछ समय मंदिर साफ सफाई हेतु बंद रहा। दिन में पांच बजे मंदिर खुला 6 बजे शाम से मंदिर में शांयकालीन आरतियां शुरू हो गयी । सांयकालीन भोग के पश्चात शयन आरती शुरू हुई रात्रि हेतु शाम साढ़े सात बजे लगभग मंदिर बंद हुआ। आज 16 मई को प्रात:साढे चार बजे मंदिर खुला तथा साढ़े पांच बजे से अभिषेक पूजा शुरू हुई इसके पश्चात बाल भोग लगा। भगवान बदरीविशाल के ऋंगार दर्शन हुए। दिन में साढ़े ग्यारह बजे राजभोग लगेगा। दोपहर 1 बजे मंदिर बंद होगा फिर तीन बजे खुलेगा। साढे पांच बजे से सांयकालीन आरतियां होगी शांयकालीन भोग के बाद शाय 7.30 बजे रात्रि हेतु मंदिर बंद हो जायेगा। इसी तरह प्रत्येक दिन श्री बदरीनाथ धाम में पूजा-अर्चना का कार्यक्रम निर्धारित रहेगा।
![](https://liveskgnews.com/wp-content/uploads/2024/03/Backup_of_liveskgsocialwhatsapp.jpg)
![](https://liveskgnews.com/wp-content/uploads/2024/03/Backup_of_liveskgsocial.jpg)
![](https://liveskgnews.com/wp-content/uploads/2024/03/liveskgsocial.jpg)
Discussion about this post