posted on : अप्रैल 11, 2023 8:51 अपराह्न
बैंगलोर : उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने बैंगलोर प्रवास के दौरान आज कर्नाटका के विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी से बैंगलोर स्थित विधानसभा भवन में शिष्टाचार भेंट की| इस अवसर पर कर्नाटका विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण को पुष्पगुच्छ भेंट कर शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष ने आत्मीय स्वागत समान हेतु उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान कर्नाटका विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण को विधानमंडल और विधानसभा भवन परिसर का भ्रमण करवाया । इस अवसर पर दोनो नेताओं के बीच कई विषयों पर चर्चा वार्ता हुई।आपको बता दे की उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण इन दिनों दो दिवसीय बैंगलोर के प्रवास पर है। जी20 के समूह सी20 के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगी और सी20 वर्किंग ग्रुप “डिलिवरिंग डेमोक्रेसी” के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। सम्मेलन में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर,केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भाग लेंगे।


