रामानंद सागर की पोती एक ग्लैमरस एक्टर हैं, बीते दिन उन्हें मुंबई में स्पॉट किया गया । साक्षी का अंदाज देख हर कोई उन्हें बस देखता ही रह गया ।
ग्लैमरस साक्षी चोपड़ा भारत में रामानंद सागर की पोती के नाम से जानी जाती हैं । जी हां रामायण जैसा एपिक सीरियल बनाने वाले रामानंद सागर की पोती हैं साक्षी, जो कि ग्लैमरस दीवा से कम नहीं । साक्षी अपनी बोल्डनेस के लिए फेमस हैं । उनका इंस्टाग्राम देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वो कितनी फैशनेबल हैं । उनकी बिकिनी तस्वीरों से लेकर सिजलिंग फोटोशूट सब वायरल होते हैं । बीते दिन उन्हें मुंबई में स्पॉट किया गया ।
रिवीलिंग ड्रेस में नजर आईं साक्षी
साक्षी चोपड़ा पिंक कलर की स्टनिंग हाई स्लिट ड्रेस पहने बी टाउन में स्पॉट हुईं । उन्होंने वन शोल्डर स्ट्रैप टॉप के
ग्लिटर मेकअप से उभकर सामने आ रहा था । उनके इस ग्लैम लुक ने नेटीजन्स का ध्यान अपनी ओर खींचा ।
सोशल मीडिया का बढ़ाया पारा
साक्षी का ये लुक देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स उनकी ओर खिंचे चले आए । कहना गलत नहीं होगा कि साक्षी ने अपने स्टनिंग लुक से टेंपरेचर हाई कर दिया है । हैड टू टो साक्षी का ग्लैमरस अवतार ही नजर आया
सर्दियों में उनका ये लुक ट्रोलर्स को बिलकुल नहीं भाया लेकिन उनकी तारीफ करने वाले भी कम नहीं रहे ।
फिटनेस का रखती हैं ध्यान
साक्षी चोपड़ा फिटनेस फ्रीक हैं, उनकी टोन्ड बॉडी देखकर ये बात साफ पता चलती है । आपको बता दें साक्षी पेशे से सिंगर, सॉन्ग राइटर और एक्टर हैं । उनकी तस्वीरें अकसर सुर्खियों में बनी रहती हैं । साक्षी के इंस्टा पर 520k फॉलोअर्स हैं । उनकी बिकिनी से लेकर टॉपलेस फोटो वायरल होती हैं । और हां, उनका लुक देखकर कहा ही जा सकता है कि वो अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने से नहीं चूकती ।


