एक तरफ दुनिया जहां कोरोना से जूझ रही है तो वहीं इजरायल में एक नई बीमारी ‘फ्लोरोना’ का पहला संक्रमण दर्ज किया गया है। यह कोरोना और इन्फ्लूएंजा का एक दोहरा संक्रमण है जिसका खुलासा इजरायली अखबार ‘Yediot Ahronot’ ने किया है। अखबार ने बताया कि इस सप्ताह रैबिन मेडिकल सेंटर में बच्चे को जन्म देने आई गर्भवती महिला में दोहरे संक्रमण का पहला मामला दर्ज किया गया है।
इजरायल स्वास्थ्य मंत्रालय अभी भी मामले के बारे में अध्ययन कर रहा है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि क्या दो वायरस का संयोजन अधिक गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है। स्वास्थ्य अधिकारियों का अनुमान है कि अन्य रोगियों में भी ‘फ्लोरोना’ मौजूद हो सकता है जो जांच न होने के चलते सामने नहीं आया। इजरायल दुनिया का पहला और फिलहाल अकेला देश है जहां कोरोना से बचाव के लिए दो बूस्टर डोज लगाई जा रही हैं।
इजरायल में कोरोना वैक्सीन की चार खुराकें लगाई जा रही हैं। बीते दिनों इजराइल ने टीके की चौथी खुराक देने का परीक्षण शुरू कर दिया। माना जा रहा है कि यह अपने तरह का पहला अध्ययन है। राजधानी तेल अवीव के बाहरी इलाके में स्थित शिबा मेडिकल सेंटर में 150 चिकित्सा कर्मियों पर परीक्षण की शुरुआत हुई जिन्हें अगस्त में बूस्टर (तीसरी) खुराक लगी थी, उन्हें फाइजर/बायोनटेक टीके की चौथी खुराक दी जा रही है।


