कोटद्वार / गढ़वाल (शैलेन्द्र सिंह)। इस समय समूचा विश्व कोरोना वायरस कोविड-19 के कहर से जूझ रहा है. कोरोना के योद्धा इस जंग में पूरे मनोयोग से लगे हुए हैं, उनके हौंसले और जज्बे को सलाम. स्वास्थ्य कर्मी कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना से जंग में डटे हुए हैं. कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए लैब टेक्नीशियन विवेकानन्द जोशी पूरा दम लगा कर कार्य कर है. 23 मार्च से कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन लागू किया गया था। तब से लेकर अब तक कोरोना काल चलता रहा। ऐसे में कोरोना को लेकर सबसे ज्यादा मेहनत यदि किसी ने की तो वह है लैब टेक्निशियन । स्थिति ऐसी थी कि राज्य सरकार ने हेल्थ विभाग के सभी कर्मचारियों की अवकाश पर बैन लगा दिया था। तब से लेकर अब तक हेल्थ विभाग की टीम लगातार काम कर रही है।
कोरोना मरीज की पहचान से लेकर इलाज तक की प्रक्रिया में लैब टेक्नीशियन का जांच कार्य एवं कोरोना मरीजों के सैंपल लेने का कार्य अत्यधिक जोखिम भरा होता है। क्योंकि, सैंपल लेने के दौरान एक तो मरीज और लैब टेक्नीशियन के बीच दूरी न के बराबर रहती है। कोरोना संदिग्धों का स्वाब लेते समय भी मरीज को कई बार खांसी आ जाती है और तो और कई बार उल्टी भी हो जाती है। जिसकी वजह से संक्रमण का खतरा हर समय बना रहता है। हालांकि, सैंपल प्राप्त करने का कार्य करते वक्त टेक्नीशियन पीपीई किट पहनकर ही इस कार्य को अंजाम देते हैं। बावजूद इसके इस कार्य में खतरा है। सीएससी कलालघाटी में लैब टेक्निशियन के पद पर तैनात विवेकानन्द जोशी भी कोरोना काल के प्रथम लॉकडाउन से सैपलिंग में अपनी सेवाएं निरन्तर दे रहे है ।
वर्तमान में विवेकानन्द जोशी कौडिया चैक पोस्ट में प्रवासियो की सैंपलिंग कर रहे है । लैब टेक्निशियन विवेकानन्द जोशी कहते हैं, जब पूरे विश्व पर कोरोना का संकट छाया हुआ है तो वे लोग इससे कैसे मुंह मोड़ सकते हैं। जिम्मेवारी का निर्वहन तो हर हाल में करना ही है। लैब टेक्निशियन विवेकानन्द जोशी बताते हैं कि पहली बार जब सैंपल कलेक्शन कर रहे थे तो, उनके मन में एक डर था। लेकिन अब तो हर रोज के कार्यो में सैंपल कलेक्शन करना आदत में शामिल हो गया है। वह बताते है कि मन में कोरोना संक्रमण का भय भी बना रहता है। लेकिन इस विचार को तत्काल त्याग कर जल्द ही अपने काम में तल्लीन हो जाते है। उन्होंने बताया कि सैंपल को प्राप्त करने में उनकी टीम की ओर से भी हरसंभव सहयोग मिलता है।



Discussion about this post