कोटद्वार । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से आर्थिक मदद की अपील की है। इसके बाद से मदद के लिए हर तबके के लोग आगे आ रहे हैं। इस संकट की घड़ी में आर्थिक सहायता देकर मासूम बच्चे भी मिसाल पेश कर रहे हैं। इसी कड़ी में पौडी जिले के कोटद्वार से दिल को छू जाने वाली खबर सामने आई है।
कोटद्वार के स्कोलर ऐकेडमी में अध्यनरत अदिति पुत्री जितेन्द्र सिंह रावत ने अपनी गुल्लक तोड़कर उसमें जमा किए गए रुपये प्रधानमंत्री केयर फण्ड में जमा किए हैं। गुल्लक से 05 हजार 530 रुपये निकले। उसने अपने परिजनों से कहा कि वो यह रुपये कोरोना के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री केयर फण्ड में देगी। मदद को लेकर बेटी की यह बात सुनकर मां-बाप को गर्व हुआ। परिवार ने गुल्लक से निकली धनराशि को उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री केयर फण्ड में जमा कर दिए। अदिति का कहना है कि जल्द कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा।
Discussion about this post