कोटद्वार / गढ़वाल : निकाय संघ के पूर्व अध्यक्ष गुड्डू चौहान को लेकर बड़ी बड़ी खबरे सामने आ रही है. कुछ समय से कांग्रेस में चल रही खींचतान को लेकर गुड्डू सिंह चौहान के बारे में राजनीतिक विद्वानों ने अपने कयास लगाने शुरू कर दिए है.
सूत्रों की माने तो गुड्डू चौहान जल्द ही समाजवादी पार्टी में जा सकते है और वह समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेताओ के सम्पर्क में हैं और जल्द ही समाजवादी पार्टी में उन्हें एक बड़ा दायित्व मिलने की सम्भावना है. तो वहीँ कुछ सूत्रों की माने तो गुड्डू चौहान कुछ भाजपा के नेताओं के सम्पर्क में भी है. लेकिन समाजवादी छवि के चलते गुड्डू चौहान को लेकर जो कयास लगाये जा रहे है कि वह समाजवादी पार्टी में ही शामिल हो सकते है. गुड्डू सिंह चौहान एक जनप्रिय नेता के रूप में जाने जाते है. वर्तमान में कोरोना संकट के समय लोगो के साथ खड़े नजर आये. लोगो को राशन पहुँचाने के साथ साथ क्षेत्र को सैनेटाईज करवाने का कार्य भी प्रमुखता से किया गया है. कोरोना संकट में गुडू चौहान और उनकी पार्षद पत्नी आशा चौहान ने जो कार्य किये है वह अपने आप में सराहनीय है.
यदि गुड्डू सिंह चौहान समाजवादी पार्टी में शामिल हो जाते है तो यह कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका होगा. गुड्डू के प्रभावशाली व्यक्तित्व के चलते एक बड़ा वोट बैंक जो गुड्डू के साथ कांग्रेस से खिसक जाएगा. अब देखना यह है कि गुड्डू कांग्रेस में ही रहते है या समाजवादी पार्टी में शामिल हो जाते है. बरहाल गुड्डू के सपा में शामिल होने की खबर कांग्रेस के लिए बड़ा झटका साबित हो रही है.
जाने गुड्डू सिंह चौहान के बारे मे
समाजवादी नेता स्व. विनोद बडथ्वाल के राजनीतिक शिष्य और कांग्रेस नेता सूर्यकान्त धस्माना के करीबी कहे जाने वाले गुड्डू सिंह चौहान ने अपनी छवि एक जन नेता के रूप में बनाई है. गुड्डू चौहान एक नाम इस समय राजनीतिक रूप से बेहद चर्चाओ में है. उत्तर प्रदेश से उत्तराखण्ड तक अपनी पहचान बनाने वाले अपनी बेबाक टिप्पणी और जन नेता के रूप में गुड्डू सिंह चौहान ने विभिन्न पदों पर जिम्मेदारी का निर्वाह किया है. सूत्रों की माने तो स्व. बडथ्वाल के साथ गुड्डू चौहान भी समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे है.
गुड्डू सिंह चौहान निकाय सभासद महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे इसके साथ ही वह कांग्रेस निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक और जनपद पौड़ी गढ़वाल के जिला कांग्रेस कमेटी के पांच बार महामंत्री रहे तथा नगरपालिका परिषद कोटद्वार में नेता प्रतिपक्ष रहे युवा नेता गुड्डू सिंह चौहान की पत्नी भी वर्तमान में नगर निगम कोटद्वार की पार्षद है.
सूत्रों की माने तो वर्तमान में निर्दलीय और कांग्रेस के कुछ पार्षद भी गुड्डू चौहान के बेहद करीबी बताये जाते है. साथ ही कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में लगभग गैर पर्वतीय मतदाताओ एवं पर्वतीय क्षेत्र के राजपूत मतदाताओ में भी है गुड्डू चौहान का बड़ा प्रभाव माना जाता हैं. अब यह समय ही बतायेगा गुड्डू चौहान का अगला कदम क्या होगा ? बरहाल गुड्डू चौहान को लेकर राजनीतिक पण्डितो के कयास जारी है.
Discussion about this post