मंगलौर – देवबंद रोड के निर्माण होने से लोगो ने जताया ईई सत्यवीर त्यागी का आभार
रूडकी : कहते है कि सडक किसी क्षेत्र के विकास में चार चाँद लगा देती है लेकिन जब सडक ही टूट जाए तो उस क्षेत्र के लोगो के हाल बेहाल हो जाते है क्योकि गड्ढो की वजह से आये दिन सडक दुर्घटना से लोगो की जान आफत में आ जाती है. लोक निर्माण विभाग रूडकी की कार्यशैली पर आये दिन सवाल खड़े होते रहते है यह तो आम बात है लेकिन जो आज हम बात कर रहे है वह है लोक निर्माण विभाग के द्वारा किये गये कार्य को लेकर जो आजकल क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
आज हम लोनिवि रूडकी की मंगलौर – देवबन्द मार्ग की बात करे तो उनका काम बोलता है जहाँ लोग इस लोनिवि रूडकी के काम तारीफ के पुल बांध रहे है. लोनिवि द्वारा निर्मित यह सडक बनने से जहाँ उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड के लाखो लोगो को फायदा पहुँच रहा है तो वहीं उत्तर प्रदेश के देवबंद से मंगलौर रूडकी का सफर भी सुविधाजनक हो गया है. इस मार्ग के बनने से यह मार्ग अब क्षेत्र के लिए संजीवनी का काम कर रहा है. जहाँ क्षेत्र के लोगो को घूमकर और राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर गुजरना पड़ रहा था तो अब वही लोनिवि रूडकी के द्वारा सडक का निर्माण कर दिया गया है जिसके चलते उत्तराखण्ड के साथ साथ उत्तर प्रदेश के लोगो को भी बहुत फायदा मिल रहा है. यह सडक उत्तराखंड के कई गाँवो को प्रभावित करती है तो वहीँ यह सडक उत्तर प्रदेश के कई गाँवो व कस्बो को सीधे रूडकी से जोडती है.
आपको बताते चले कि मंगलौर – देवबन्द मार्ग का यह आलम था कि इस मार्ग पर गाड़ी तो गाडी पैदल चलना भी जोखिम भरा सफर हो रहा था. इस मार्ग पर महिला, बुजुर्ग एवं बीमार व्यक्तियों को सफर करना तकलीफ़देह हो रहा था लेकिन अब जब इस लगभग 11 किलोमीटर के मर्ग पर वह सफर करते है तो वह कार्यदायी संस्था लोनिवि रूडकी की तारीफ करते नही थकते है. आपको बताते चले कि इस 11 किमी की रोड पर अभी तक BM का कार्य पूरा हो चूका है और अभी SDBC का कार्य अभी तक लगभग 04 किलोमीटर में ही पूरा हुआ है. लेकिन BM की गयी सडक भी ऐसी गुणवत्ता युक्त बनी है जैसे कि उस सडक की SDBC भी हो चुकी है. यह 11 किमी की सडक बनने के बाद से क्षेत्र में बड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है कि जब सडक का अधुरा कार्य इतना अच्छा है तो जब सडक का कार्य पूरा होगा तो यह सडक अपने आप में एक बेहतरीन सडक में गिनी जायेगी.
क्या कहते है अधिकारी
लोक निर्माण विभाग रूडकी के अधिशासी अभियंता सत्यवीर त्यागी ने बताया कि यह मार्ग लगभग 11 किलोमीटर की है और अभी तक सडक का BM का कार्य पूरा हो गया है और लगभग 04 किमी सडक का SDBC का कार्य भी पूरा हो गया है. सडक के निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
क्या कहते है क्षेत्रवासी
पूर्व प्रधान बसवाखेडी सुमेरचन्द ने कहा कि लोनिवि रूडकी द्वारा यह सडक बनाकर बहुत अच्छा कार्य किया गया है इस सडक के बनने से लोगो को बड़ी राहत मिली है और हमारे जैसे बुजुर्ग इस रोड के बनने से आसानी से सफर कर सकेंगे.
समाजसेवी चुन्नीलाल ने लाइव एसकेजी न्यूज़ को बताया कि सडक अच्छी बनी है इसका हमे बहुत फायदा हुआ है. मंगलौर देवबंद मार्ग की यात्रा इस सडक के बनने से सुगम हुई है . पहले ट्रैक्टर ट्रोली ले जाने में बड़ी दिक्कत होती थी लेकिन रोड के बनने से आसानी हो गयी है. पिछले साल गन्ने को मिल में ले जाते समय बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और कई बार ट्रोली पलट जाती थी जिससे बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन सडक बनने से हमे बहुत फायदा हुआ है और किसान खुश है इस सडक बनने से. बधाई के पात्र है लोनिवि रूडकी के अधिकारी.
विनीत कुमार उपाध्याय ने बताया कि मंगलौर – देवबंद सडक बनने से क्षेत्रवासियों को बहुत लाभ मिल रहा है अब इस सडक से जाया जा सकता है . इस सडक का निर्माण करने के लिए लोक निर्माण विभाग रूडकी बधाई का पात्र है.
समाजसेवी आशीष कुमार उपाध्याय ने बताया कि मंगलौर – देवबंद सडक बनने से लोगो को बड़ी राहत मिली है. लोनिवि रूडकी के द्वारा किया गया कार्य काबिले तारीफ है. टूटी सडक पर चलने से दुर्घटना का भय तो बना ही रहता था साथ ही बीमार महिला और बुजुर्गो को बेहद परेशानी होती थी लेकिन अब जो इस रोड का निर्माण हो रहा है वह बेहद गुणवत्ता युक्त हो रहा है. इसके लिए लोनिवि के अधिशासी अभियंता सत्यवीर त्यागी एवं उनकी टीम बधाई के पात्र है.
क्षेत्र के समाजसेवी सोनीराम पालीवाल ने लाइव एसकेजी न्यूज़ को बताया कि इस सडक के बनने से हमे बहुत लाभ मिल रहा है सडक के निर्माण होने से आसानी से सफ़र हो जा रहा है पहले ट्रैक्टर और बाइक पर एक डर बना रहता था कि कही गड्ढो में दुर्घटना न हो जाए लेकिन यह मार्ग बहुत अच्छा बना है. पहली बार लगा है कि कोई सडक बनी है. इस सडक बनने से क्षेत्र के लोगो को बड़ा लाभ मिल रहा है और इस मार्ग से शीघ्रता से आवागमन हो जा रहा है .



Discussion about this post