नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से आयोजित होने वाली सिविल सेवा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक हैं। लाखों लोग परीक्षा की तैयारी करते हैं। तयारी कर रहे सूडेन्ट्स के लिए जरूरी खबर है। UPSC ने CSE प्रारंभिक परीक्षा के पहले से जारी कैलेंडर में बदलाव किया है। UPSC संशोधित कैलेंडर जारी किया है।
16 जून को CSE प्रारंभिक परीक्षा
UPSC की ओर से कराई जाने वाली परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीवारों को यह संशोधित कैलेंडर जरूर देख लेना चाहिए। संशोधित कैलेंडर 2024 आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://upsc.gov.in/ उपलब्ध है। संशोधित कैलेंडर के अनुसार, यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा अब 16 जून को होगी।
UPSC सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा 2024 और IFS (इंडियन फॉरेस्ट सर्विस 2024) की तिथि में बदलाव किया गया है। पहले जारी कैलेंडर के अनुसार, यह परीक्षा 26 मई को निर्धारित थी, जोकि अब 16 जून को आयोजित की जाएगी।
लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए UPSC की ओर से पहले ही कहा गया था कि जरूरत के हिसाब से परीक्षा की तिथियां बदली जा सकती हैं। सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2024 का आयोजन 20 सितंबर से होगा, जो पांच दिनों तक चलेगी।