नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और असम राइफल्स में कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) तथा राइफलमैन के पदों पर भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के तहत आवेदन प्रक्रिया कल समाप्त हो रही है। योग्य उम्मीदवारों के लिए यह अंतिम अवसर है कि वे 31 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर लें।
SSC GD Constable 2026 भर्ती के लिए कुल 25,487 रिक्तियां घोषित की गई हैं। इनमें बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF), सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF), इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), असम राइफल्स और SSF सहित विभिन्न बलों में पद शामिल हैं।
योग्यता मानदंड:
- उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (मैट्रिक) पास होना अनिवार्य है।
- आयु सीमा: 18 से 23 वर्ष (1 जनवरी 2026 के अनुसार)। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।
- महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति/जनजाति और पूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क में छूट है। सामान्य/ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपये है।
आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2025 से शुरू हुई थी और अब अंतिम चरण में है। आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे अंतिम समय में सर्वर की समस्या से बचने के लिए जल्द से जल्द आवेदन पूरा कर लें। आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर ही स्वीकार किए जाएंगे।
चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मापदंड परीक्षा (PST) और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं। CBT परीक्षा फरवरी-अप्रैल 2026 में संभावित है।


