posted on : अगस्त 17, 2022 10:44 अपराह्न
बिहार ब्यूरो
पटना : राज्य मं नई सरकार के गठन के बाद सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के मंत्री संजय कुमार झा ने आज विभाग में योगदान किया और इस अवसर पर अपने कार्यालय कक्ष में सभी अधिकारियों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान श्री झा ने विभाग की प्राथमिकताएँ सुस्पष्ट करते हुए सभी को सरकार के साथ कदम-से-कदम मिलाकर आगे बढ़ने की बात कही। इस दौरान सचिव अनुपम कुमार और निदेशक अमित कुमार ने मंत्री का औपचारिक स्वागत करते हुए उन्हें बुके भेंट किया तथा फिर विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर संक्षेप में प्रकाश डाला। इस अवसर पर विभाग के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।


