posted on : फ़रवरी 10, 2022 1:40 पूर्वाह्न
बीआईए द्वारा संचालित इन्क्यूवेशन सेन्टर – वेंचरपार्क को भारत सरकार के स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना के तहत् मिलेगा वित्तीय सहायता अनुदान
विजय शंकर
पटना : बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रांगण में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से यह जानकारी दी गई है कि बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा स्थापित एवं संचालित इन्क्यूवेशन सेन्टर – ‘‘वेंचरपार्क’’ ने भारत सरकार के डिर्पाटमेन्ट ऑफ प्रोमोशन ऑफ इण्डस्ट्री एण्ड इन्टरनल ट्रेड ;(Department of Promotion of Industry and Internal Trade) के द्वारा स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना के तहत् अपना आवेदन दायर किया था । बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है कि अनेक चरण के साक्षात्कार एवं अन्य आधारभूत संरचना, मानव संसाधन तकनीकी दक्षता सहित अनेक पैमाने पर खरा उतरने के बाद भारत सरकार ने बीआईए को उक्त योजना के तहत् 3 करोड़ रूपया तक स्टार्टअप को विभिन्न चरणों में वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है ।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूण अग्रवाल द्वारा यह जानकारी दी गई कि भारत सरकार के उक्त योजना के तहत् बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन सहित पूरे भारत वर्ष से इन्क्यूवेशन सेन्टर संचालित करने वाली संस्थाओं ने स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना में आवेदन दिया था। यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है कि इस योजना के तहत् हमारे इन्क्यूवेशन सेन्टर को सक्षम स्टार्टअप को अलग-अलग चरणों में अनुदान एवं ऋण के रूप में वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु अनुदान स्वीकृत की स्वीकृति प्रदान की गई है ।
‘‘वेंचरपार्क’’ बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा संचालित इन्क्यूवेशन सेन्टर है जिसकी स्थापना वर्ष 2015 में हुई थी अपने स्थापना के साथ बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन ने राज्य में स्टार्टअप इको-सिस्टम को स्थापित एवं प्रोत्साहित करने के लिए लगातार प्रयत्नशील है। हमारे इन्क्यूवेशन सेन्टर को राज्य सरकार के उद्योग विभाग से सहायता एवं मार्गदर्शन प्राप्त होता है। बीआईए इन्क्यूवेशन सेन्टर चयनित स्टार्टअप को अनेक तरह की सुविधा उपलब्ध कराता है जिसमें मेन्टरशीप, निःशुल्क वर्किग स्पेस, हाईस्पीड इन्टरनेट कनेक्शन की सुविधा के साथ-साथ स्टार्टअप को अपने उद्यम को आगे बढ़ाने के लिए वित्तीय आवश्यकता को पूरा करने हेतु वेंचर कैपटालिस्टस तथा एजेंल इन्वेर्स्टस के साथ संपर्क स्थापित करने में सहयोग करना।
उक्त स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना से प्राप्त अनुदान राशि के माध्यम से बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन का इन्क्यूवेशन सेन्टर अपने पंजीकृत स्टार्टअप को अपने प्रोजेक्ट के प्रोटोटाईप चरण में अनुदान के रूप में 20 लाख रूपए तथा प्रोजेक्ट के व्यवसायिकरण चरण में 50 लाख तक की सहायता प्रदान कर सकेगी । इससे राज्य के स्टार्टअप खासकर वैसे ऊर्जावान नौजवानों जिनके अन्दर अभिनव बिजनेस आईडिया है जिसे वह उद्यम के रूप में परिवर्तित कर आगे बढ़ना चाहते हैं लेकिन वित्त की समस्या का उन्हें सामना करना पड़ता है, के लिए काफी लाभदायक साबित होगी ।
बिहार स्टार्टअप कॉनक्लेव 12 मार्च 2022 से ज्ञान भवन में होगा
बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन 12 मार्च 2022 को बिहार सरकार उद्योग विभाग के सहयोग एवं मार्गदर्शन में अपना वार्षिक कार्यक्रम बिहार स्टार्टअप कॉन्कलेव 2022 को आयोजित करने जा रहा है । स्टार्टअप कॉनक्लेव के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, को आमंत्रण पत्र भेजा गया है । इस बात की जानकारी भी बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई।
बिहार स्टार्टअप कॉन्कलेव 2022 में पूरे भारत से सफल उद्यमियों एवं स्टार्टअप के साथ-साथ लगभग 600-700 स्टार्टअप के भाग लेने की संभावना है। उक्त स्टार्टअप कॉन्कलेव में बिहार इडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा अपने बिजनेस प्लान कंपटीशन में चयनित बिजनेस आईडिया को पुरस्कृत करेगा। बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा इस अवसर पर यह भी जानकारी दी गई कि बिजनेस प्लान कंपटीशन के लिए 01 दिसम्बर 2021 से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया था। आवेदन दिये जाने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2021 था। इस अवधि में बिहार के साथ-साथ पूर्वी भारत के अन्य हिस्से से 800 आवेदन अपने बिजनेस आईडिया के साथ प्राप्त हुए जिसमें से 50 शिर्ष बिजनेस आईडिया को अनेक पैमाने को आधार मानकर चयनित किया गया है। इन चयनित आवेदकों को बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन अपने इन्क्यूवेशन सेन्टर के साथ सम्बद्ध कर उन्हें उनके बिजनेस आईडियाज को सफल उद्यम के रूप में परिवर्तित करने हेतु सहायता एवं मार्गदर्शन उपलब्ध करायेगा। स्टार्टअप कॉनक्लेव के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, को आमंत्रण पत्र भेजा गया है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूण अग्रवाल ने बताया कि एसोसिएशन के इन्क्यूवेशन सेन्टर के संचालन के साथ-साथ हमारे स्टार्टअप से संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में बिहार सरकार के उद्योग विभाग विशेषकर अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, तकनीकी निदेशक पंकज दीक्षित, उद्योग निदेशक रूपेश कुमार श्रीवास्तव का विशेष सहयोग प्राप्त होता है। बिहार स्टार्टअप कॉनक्लेव 2022 को सफल बनाने में उपरोक्त पदाधिकारियों का लगातार सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।


