posted on : जनवरी 26, 2022 11:09 अपराह्न
विजय शंकर
पटना : 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यगणों ने अपने एसोसिएशन परिसर में झंडोतोलन कार्यक्रम उत्साह के साथ मनाया गया। बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अरूण अग्रवाल ने झंडा पहराया तथा सदस्यों सहित राष्ट्र ध्वज को सलामी दी तथा गणतंत्र दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी। झंडोतोलन कार्यक्रम के उपरान्त एकत्रित सदस्यों ने देश के समक्ष खड़े चुनोतियों के बीच विकास की गति को कैसे आगे बढ़ायी जाय, इस पर चर्चा की तथा अपने विचार रखे साथ ही कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हो रही विषम परिस्थिति में विकास की गति को कैसे आगे बढ़ायी जाय इस विषय पर भी चर्चा की।
अध्यक्ष ने सदस्यों से सरकार द्वारा कोरोना महामारी के परिपेक्ष्य में जारी निर्देशों का पालन करते हुए अपने कार्यकलाप को जारी रखने का सुझाव रखते हुए सदस्यों से अपील किया कि टीकाकरण प्रक्रिया के परिधि में शतप्रतिशत लोगों को लाने के लिए प्रेरित करें, उन्होंने आशा जतायी कि सरकार जिस लगन एवं तत्परता से कोरोना महामारी के विरूद्ध काम कर रही है। आने वाले समय में जल्द ही बच्चों के लिए टीका उपलब्ध होगा। इस वर्ष पद्म सम्मान से सम्मानित होने वाले सभी लोगों को अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने अपनी ओर से तथा बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि हम सबों के लिए गर्व एवं हर्ष का विषय है कि इस वर्ष अपने राज्य बिहार से जुड़े चार लोगों को पद्म सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है। इसमें से स्वर्गीय शैवाल गुप्ता जो देश के जाने माने अर्थशास्त्रि थे साथ ही साथ बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्य भी थे, को पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया जाना हम सबों के लिए हर्ष का विषय है।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बिहार प्रदेश के द्वारा सहाय सदन बेली रोड में फहराया तिरंगा
पटना : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बिहार प्रदेश के द्वारा सहाय सदन बेली रोड में फहराया तिरंगा , प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिंहा के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। झंडोत्तोलन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि देश की एकता अखंडता को एकजुट बनाए रखने में कायस्थों की महत्वपूर्ण योगदान रहा है इस अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री एवं कायस्थ पत्रिका के प्रधान संपादक मनहर कृष्ण अतुल ने कहा कि आजादी की लड़ाई में कायस्थ समाज ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती माया श्रीवास्तव ने कहा कि आजादी की लड़ाई में महिलाओं की भी महत्वपूर्ण भूमिका थी प्रदेश महामंत्री श्री राकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि गणतंत्र को अक्षुण्ण बनाए रखने में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका है महासभा पटना जिला के अध्यक्ष श्री अजीत कुमार ने कहा कि देश आज संक्रमण काल से गुजर रहा है अतः कायस्थों को और भी एकजुट होने की आवश्यकता है इस कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार श्री देवराज श्रीमती माया श्रीवास्तव श्री अमर कुमार सिन्हा प्रदेश महामंत्री श्री राकेश कुमार सिन्हा संयुक्त महामंत्री श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अजय कुमार सिन्हा अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री विनय कुमार सिन्हा पटना जिला के अध्यक्ष श्री अजीत कुमार युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री श्री अभिषेक आनंद श्रीमती सुलवा सिन्हा श्रीमती सीमा वर्मा श्री आलोक कुमार श्री रितेश रंजन श्री उत्कर्ष सिन्हा श्रीमती सोनिया सिंह प्रदेश सचिव श्री अमरेश प्रसाद श्री प्रदीप कुमार सिन्हा श्री निखिल कुमार श्री नीरज कुमार श्री वीरेंद्र कुमार सिन्हा श्री सुभाष कुमार सिन्हा श्री मुरारी प्रसाद श्रीमती नीलम प्रसाद श्रीमती शशि बल्दी हार उपस्थित थे
प्रदेश जनता दल (यू0) के कार्यालय, वीरचन्द पटेल पथ, पटना में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा किया झंडोतोलन
पटना : 73वॉं गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज प्रदेश जनता दल (यू0) के कार्यालय, वीरचन्द पटेल पथ, पटना में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा 10ः30 बजे झंडोतोलन किये। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद श्री राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’, राष्ट्रीय महासचिव श्री हर्षवर्द्धन सिंह, राष्ट्रीय सचिव श्री रवीन्द्र प्रसाद सिंह, बिहार सरकार के मंत्री श्रीमती लेसी सिंह, स0वि0प0 श्री संजय कुमार सिंह ‘‘गॉंधी जी’’, श्री नीरज कुमार, श्री संजय सिंह व श्री ललन कुमार सर्राफ, महासचिव मुख्यालय श्री मृत्युंजय कुमार सिंह, सचिव मुख्यालय श्री मनीष कुमार व श्री वासुदेव कुषवाहा, प्रदेष महासचिव श्री शक्ति सिंह शोला व श्रीमती किरण रंजन, प्रदेष सचिव श्री कमल नोपानी, श्री रणविजय कुमार व श्री संतोष कुषवाहा, पूर्व प्रदेष अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ श्री नन्दकिषोर कुषवाहा, श्रीमती कल्याणी सिंह, श्रीमती रीना चौधरी, श्रीमती प्रतिभा सिंह और श्री ओमप्रकाश सिंह सेतु सहित सैंकड़ो पार्टी नेता उपस्थित थे।


