पटना : पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामचन्द्र प्रसाद सिंह का ब्रह्मर्षि समाज ने शुक्रवार को चांदी का मुकुट देकर सम्मानित किया। गोपालगंज दौरे के क्रम में श्री सिंह का डॉ. राजीव शर्मा के आवास पर विजय शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो भूमिहार ब्राह्मण समाज के लोगों ने चांदी के मुकुट व फूल माला से श्री सिंह का स्वागत किया। इस मौके ब्रह्मर्षि समाज के नेताओं ने आरसीपी सिंह को विश्वास दिलाया कि आप आगे बढ़ो बिहार के ब्रह्मर्षि आपके साथ हैं। वहां मौजूद नेताओं ने नारा लगाया कि बिहार का सीएम कैसा हो आरसीपी सिंह जैसा हो।
इस मौके पर श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ ब्रह्मर्षि समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपलोगों के विश्वास को धरोहर समझकर उसकी हिफाजत करेंगे। श्री सिंह ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के संबंध में कहा कि वे झूठ व दबंगता की राजनीति करते है जिसे बिहार की जनता समझती है। श्री सिंह ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने से मुख्यमंत्री की सूचिता व उनके भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति प्रभावित हुई है। श्री सिंह ने कहा कि बिहार में एनडीए के कार्यकर्ता जिन्होंने 2020 के चुनाव में भाजपा जदयू को वोट किया था वे कभी भी राजद के साथ नहीं आएंगे चाहें नेता पलटकर जिधर भी जाएं। इससे पूर्व कमालपुर, रहीमपुर, छपरा बाजार,गरखा, नबीगंज,मुकरेरा,देवरिया, साधपुर,दरियापुर,एकमा,थावे सहित कई जगहों पर उनके समर्थकों ने फूल माला व अंगवस्त्र से श्री सिंह का भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर उनके साथ जदयू के प्रदेश सचिव प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा किया। इस दौरान श्री सिंह के साथ शिक्षाविद कन्हैया सिंह, अतिपिछड़ा समाज के वरीय नेता संतोष महतो प्रवीण चंद्रवंशी, संजय मालाकार सनी पटेल, उपेंद्र विभूति, धनजी प्रसाद, गांधी राय, अमित कुमार, अमर सिन्हा, भागीरथ कुशवाहा, डॉ ललिता, विशन कुमार बिट्टू, नेता राय, अमित सिंह, जितेंद्र नीरज, रोहन प्रजापति, संजू कुमारी, सहित सैकड़ों की संख्या में नेता मौजूद थे।


