दिल्ली : KIA इंडिया ने अपनी लोकप्रिय SUV सेल्टोस का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च करने साथ-साथ उसकी कीमतों का भी ऐलान कर दिया है. नई सेल्टोस में कई नए फीचर्स और अपडेट दिए गए हैं, जिनमें बेहतर डिजाइन, नया इंजन और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं. तो चलिए जानते हैं KIA सेल्टोस के फेसलिफ्ट में क्या एडवांस फीचर्स शामिल किए गए है और उसकी की शुरूआत एक्स-शोरू कीमत क्या है?
किया सेल्टोस फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 10.90 लाख रुपये तय की गई है. यह कार कुल 18 वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 20.15 लाख रुपये तक जाती है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम प्राइज, दिल्ली हैं. सेल्टोज फेसलिफ्ट की बुकिंग किया इंडिया ने काफी दिनों पहले शुरू कर दी थी, जिसे ग्राहक 25,000 रुपए की टोकन राशि से बुक कर सकते हैं.
Kia Seltos फेसलिफ्ट में कई नए फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें शामिल हैं:
– नया फ्रंट ग्रिल और हेडलैंप
– नया टेलगेट और टेललैंप
– नए अलॉय व्हील
– 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
– 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
– एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो
– वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
– पैनोरमिक सनरूफ
– 360-डिग्री कैमरा
– एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS)
अब सेफ्टी की बात करें तो Kia Seltos फेसलिफ्ट में कई एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें शामिल हैं:
– छह एयरबैग्स
– एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS)
– इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD)
– एबीएससी (एंटी-स्किड ब्रेकिंग सिस्टम)
– इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
– हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA)
– हिल डिसेंट कंट्रोल (HDC)
– व्हील कंट्रोल असिस्ट (WCA)
– लेन डिपार्चर वॉर्निंग (LDW)
– ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB)
– रडार-आधारित क्रूज़ कंट्रोल (RCC)
Kia Seltos फेसलिफ्ट में दो इंजन विकल्प दिए गए हैं:
1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (115 पीएस और 144 एनएम)
1.5-लीटर डीजल इंजन (115 पीएस और 250 एनएम)
दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध है.
किया सेल्टोस फेसलिफ्ट एक प्रीमियम एसयूवी है, जो कई नए फीचर्स और अपडेट के साथ इंडियन मार्किट में लॉन्च की गई है. यह कार अपने सेगमेंट में सबसे सुरक्षित कारों में से एक है. अगर आप एक अच्छी दिखने वाली, अच्छी तरह से फीचर्ड और सुरक्षित एसयूवी की तलाश में हैं, तो किया सेल्टोस फेसलिफ्ट एक अच्छा विकल्प हो सकता है.