देहरादून : अखिल भारतीय नाथ उपाध्याय योगी समाज के राष्ट्रीय प्रभारी कैप्टन सुभाष उपाध्याय अपने समर्थकों संग कांग्रेस में शामिल हो गये हैं. एक कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला एवं प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड देवन्द्र यादव ने कैप्टन सुभाष उपाध्याय को सदस्यता ग्रहण करा कर कांग्रेस में शामिल किया. कार्यक्रम में रणदीप सुरजेवाला एवं देवेन्द्र यादव ने कैप्टन सुभाष उपाध्याय को कांग्रेस पार्टी की नीतियों से अवगत करवाते हुए कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करायी और कहा कि लोग भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी नीतियों, महंगाई, बेरोगारी, भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं और अब कांग्रेस की तरफ आस लगाए बैठे हैं. कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आना तय है. राजनीति भागीदारी पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा योगी नाथ उपाध्याय समाज की अनदेखी कांग्रेस पार्टी नहीं करेंगी और प्रदेश व जिला सभी में भागीदारी रहेगी.
कार्यक्रम में कैप्टन सुभाष उपाध्याय ने कहा कि समस्त योगी, नाथ व उपाध्याय समाज कांग्रेस के साथ है और कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास करेगा. कैप्टन सुभाष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो समस्त समाज को एक साथ जोड़कर आगे बढ़ाने का कार्य करती हैं. इस अवसर पर योगी करन सिंह तहसीलदार, शिव कुमार उपाध्याय, प्रदीप कुमार उपाध्याय, अशोक उपाध्याय, सुन्दर उपाध्याय, योगी कंवर पाल सिंह, वेदप्रकाश योगी आदि समाज के लोगों ने प्रदेश कांग्रेस पार्टी में सदस्यता ग्रहण की और उपस्थित रहें.

