posted on : फ़रवरी 1, 2022 2:02 अपराह्न
कोटद्वार । विधानसभा चुनाव में सभी प्रत्याशी अपनी किस्मत को आजमा रहे हैं वहीं बहुजन समाज पार्टी से विकास कुमार आर्य अपनी किस्मत आजमा रहे हैं उनका कहना है कि कोटद्वार विधानसभा से बहुजन समाजवादी पार्टी भारी मतों से विजय हो रही है उन्होंने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य बाबा भीमराव अंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान के अनुसार चलना ही हमारा घोषणापत्र है हमारी पार्टी जुमले बाजो की पार्टी नहीं है।कहां कि हम जीतते ही गरीब कमजोर, शोषित लोगों की पैरवी के लिए हमेशा खड़े रहेंगे साथ ही शिक्षा और गुणवत्तापरक शिक्षा देना हमारा मुख्य उद्देश्य होगा । गरीब कन्याओं की विवाह के लिए सरकारी व स्वयं की तरफ से मदद की जाएगी ।यातायात प्रबंधन को उचित स्वरूप दिया जाएगा ।शराब माफिया खनन माफियाओं पर नकेल कसी जाएगी । जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्र पर लिंग भेदभाव मान्य नहीं होगा । अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए कानून का राज स्थापित किया जाएगा ।बताया कि 90 के दशक में बसपा सरकार के द्वारा ही 4 जिलों का निर्माण किया गया था जिस कारण उत्तराखंड प्रदेश उत्तर प्रदेश से पृथक हो पाया वही हम जिला निर्माण की पुरानी मांग को पूरा करेंगे ।

