कोटद्वार । जीएमओयू के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि शासन द्वारा राज्य के व्यवसायियों को मोटरयान कर में तीन महीने जुलाई से सितंबर की छूट देने की घोषणा की गयी है जबकि कंपनी द्वारा संचालित बसों का माह जुलाई से सितंबर तक का मोटरयान कर पहले ही परिवहन विभाग में जमा करा दिया गया है। जिससे कंपनी में संचालित बसों के वाहन स्वामियों को सरकार की टैक्स छूट की घोषणा का लाभ नहीं मिलेगा। इसलिए उन्होंने सरकार से अक्टूबर से दिसम्बर तक का मोटरयान टैक्स माफ करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत सवारियों के साथ वाहनों के संचालन से वाहन स्वामियों एवं कंपनी को काफी आर्थिक हानि हुई है, जिसके मद्देनजर प्रदेश सरकार को कंपनी के वाहनों के तीन माह का जनवरी 2021 से मार्च 2021 तक का टैक्स माफ करने के संबंध में कैबिनेट की बैठक में विचार विमर्श करना चाहिए।
Discussion about this post