posted on : सितम्बर 29, 2020 6:05 अपराह्न
कोटद्वार । क्षेत्र में बढ़ते क्राइम को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने अब बाहरी लोगों के सत्यापन के लिए अभियान छेड़ दिया है। मंगलवार को पुलिस टीमों ने शहर और आसपास के गांवों में बाहरी लोगों, मजदूरों को अपना सत्यापन कराने की हिदायत दी गई ।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को अभियान में केवल बाहरी व मजदूर लोगों को हिदायत दी गई है कि वह जल्द से जल्द अपना सत्यापन करवा ले अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । अभियान आगे भी निरन्तर जारी रहेगा। कहा कि किराएदारों का सत्यापन न कराने वाले मकान मालिक बख्शे नहीं जाएंगे।
Discussion about this post