थलीसैण गढ़वाल (वीरेन्द्र रावत): पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय बौद्ध संघ के द्वारा जिला , न्याय पंचायत, ब्लॉक, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर अनेक जगहों पौधारोपण का कार्य क्रम किया गया. बात करें उत्तराखंड की तो उत्तराखंड के जिला पौड़ी गढ़वाल के खिरसू ब्लॉक , पाबौ ब्लॉक , कलजीखाल एवं थलीसैंण ब्लॉक में भारी मात्रा में भारतीय बौद्ध संघ के पदाधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया.
प्रदेश मीडिया प्रभारी आकाशदीप हंस के नेतृत्व में हुई बैठक में अनेक सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा की गई ग्रामीण क्षेत्रों में बताया गया की वृद्धावस्था पेंशन एवं बारात घर के ज्वलंत मुद्दे लोगों ने भारतीय बौद्ध संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी आकाशदीप हंस के समक्ष रखें . उन्होंने संघ के द्वारा जल्द से जल्द समस्या का निवारण करने का आश्वासन दिया और ग्राम सभा कोकली में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया. इसके अलावा ब्लॉक अध्यक्ष खिरसू के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ ही वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया.
सभी ने प्रदेश स्तर पर होने वाले आयोजन की चर्चा की इस कार्यक्रम में भारतीय बौद्ध संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंते संग प्रिय राहुल सम्मिलित रहेंगे. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष विकास चंद्र जी प्रदेश मीडिया प्रभारी आकाशदीप , प्रदेश सचिव संजय खंडूरीजिला अध्यक्ष दीपेंद्र कुमार जिला उपाध्यक्ष हरि प्रकाश जिला महामंत्री अनूप सिंह जिला मीडिया प्रभारी पप्पू कुमार एवं ब्लॉक अध्यक्ष थलीसैंण अरविंद कुमार , ब्लॉक अध्यक्ष राकेश कुमार एवं समस्त ग्रामवासी ग्राम कोकली उपस्थित रहे.
Discussion about this post