कोटद्वार । प्रांतीय रक्षक दल के जवानों ने मां गंगा प्रांतीय रक्षक दल एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने जिला युवा कल्याण के माध्यम से शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रखे जाने की बात कही है उन्होंने मांग की है कि इन पदों पर केवल प्रांतीय रक्षक दल के प्रशिक्षित जवानों को ही समायोजित किया जाए ।
संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दर्शन सिंह ने बताया कि यदि जिला युवा कल्याण आगामी प्रशिक्षित जवानों को विभागों में नहीं रखेगा और इसकी सूचना मां गंगा प्रांतीय रक्षक दल एंप्लाइज वेलफेयर को प्राप्त होगी कि प्रशिक्षित व्यक्तियों को विभागों में लगा दिया गया है तो भविष्य में वेलफेयर एसोसिएशन उक्त विषय में हर प्रकार की कानूनी कार्यवाही अमल में लाएगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं शासन प्रशासन की होगी उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से शिक्षा विभाग में किसी बाहरी व्यक्तियों को न रखकर सिर्फ प्रशिक्षित पीआरडी जवानों को ही रखा जाए इस अवसर पर उपेंद्र कुमार, विजय कुमार, नीलम, रेनू, मीना ,चंद्रप्रकाश, भूपेंद्र कुमार ,राकेश सिंह ,राजेंद्र प्रसाद, भगवत प्रसाद, सुखपाल ,राखी, मोनिका ,हर्ष मोहन सहित कई पीआरडी जवान मौजूद रहे ।
Discussion about this post