गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के विकास खंड घाट के मौख मल्ला निवासी 70 वर्षीय राजुला देवी पत्नी गोविंद सिंह की तबीयत अचानक ज्यादा खराब होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय गोपेश्वर से एअर एंबुलेस से देहरादून रेफर किया गया है।
जिला चिकित्सालय गोपेश्वर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. जीवन सिंह चुफाल ने बताया कि राजुला देवी को बुधवार की सुबह जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में भर्ती किया गया था। उन्हें बार-बार दौरे पड़ने के साथ ही उनके पेट में गांठे भी बनी हुई है। जिससे उनका उपचार जिला चिकित्सालय के सर्जन की देखरेख में चल रहा था लेकिन बार-बार दौरे पड़ने के चलते उनके पुत्र सुरेंद्र सिंह जो कि बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट के निजी सचिव भी है ने गुरूवार को शासन स्तर पर अपनी माता की गंभीर स्थिति को रखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय से देहरादून के लिए एअर लिफ्ट करवाया है। उन्हें सांय साढे चार बजे के आसपास यहां से भेज दिया गया है।
Discussion about this post