कोटद्वार। नगर निगम की महापौर हेमलता नेगी ने नगर निगम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तत्काल नियुक्ति को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया है।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को भेजे पत्र में महापौर हेमलता नेगी ने कहा कि वर्तमान में कोटद्वार निगम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भारी टोटा बना हुआ है, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बगैर चालीस वार्डो तथा घनी आबादी वाले नगर निगम में कार्य करवाना कठिन हो रहा है, बगैर अधिकारियों के निर्माण कार्यो की गुणवत्ता बनाये रखने में भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
कोटद्वार निगम में अभी भी एक सहायक नगर आयुक्त, एक अधिशासी अभियंता, एक सहायक अभियंता, एक अपर सहायक अभियंता सिविल, एक लेखाधिकारी, एक लेखाकार, दो सहायक लेखाकार, एक जोनल सफाई अधिकारी,दो मुख्य सफाई निरीक्षक तथा चार सफाई निरीक्षकों की नियुक्ति करने की मांग की है। उन्होने कहा कि सफाई अधिकारियों की कमी के चलते प्रधानमत्री स्वच्छता मिशन को पूरा करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने पत्र में कहा कि शीघ्र कोटद्वार नगर निगम में उपरोक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नियुक्ति की जाये ताकि नगर निगम में सुचारू रूप से कार्य संचालित हो सके।
Discussion about this post