कोरोना योद्धाओ को सलाम करता है एसकेजी न्यूज़
रूडकी / हरिद्वार : इस समय समूचा विश्व कोविड-19 के कहर से जूझ रहा है. कोरोना के योद्धा इस जंग में पूरे मनोयोग से लगे हुए हैं, जिसमें महिलाएं भी पीछे नहीं हैं. जो घर परिवार देखने के साथ ही कोरोना से भी जंग लड़ रही हैं. उनके हौंसले और जज्बे को सलाम. पुरुष कर्मियों के साथ ही महिलाएं भी कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना से जंग में डटी हुई हैं. इसमें महिला चिकित्सक, स्टाफ नर्स, पुलिस कर्मी और सफाई कर्मी भी शामिल हैं. कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए नारी शक्ति पूरा दम लगा रही है. इसी क्रम में जनपद हरिद्वार की गंगनहर रूडकी कोतवाली में पदस्थ महिला एसआई अंशु चौधरी कोरोना काल में बेहतरीन ड्यूटी करने के चलते चर्चाओं में हैं.
जी हाँ आज हम एक ऐसे ही कोरोना योद्धा जनपद हरिद्वार की गंगनहर रूडकी कोतवाली में तैनात महिला एसआई अंशु चौधरी (SI Anshu Chaudhary) की बात कर रहे है. जिनके द्वारा लॉक डाउन में जो कार्य किये गये है वह अपने आप में चर्चा का विषय बन गया है. मित्र पुलिस की इस महिला एसआई अंशु चौधरी ने यह कार्य कर मानवता का परिचय दिया है. कोरोना महामारी के चलते अचानक लगे लॉकडाउन में आम आदमी को थोड़ी परेशानी तो हुई है. लेकिन लोगो की मदद के लिए महिला एसआई अंशु चौधरी के द्वारा लगातार अपने दायित्व का निर्वहन किया जा रहा है जिससे आम जनमानस का जीवन भी सामान्य तरीके से चलता रहे.
यह भी पढ़े : दुनिया की नजरों से दूर सात झीलों का मनमोहक संसार सप्तकुंड
क्षेत्र के लोगो की समस्या आती है. सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए महिला एसआई अंशु चौधरी के द्वारा कोरोना महामारी के दौरान बखूबी कार्य किया जा रहा है. महिला एसआई अंशु चौधरी की कार्यशैली और कार्यप्रणाली की जमकर तारीफ हो रही है. अपनी कार्यशैली और व्यवहार के चलते लॉकडाउन में राशन वितरण का कार्य हो या फिर लोगो को मास्क एवं सैनेटाईजर वितरण का उसमे महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. बधाई के पात्र ऐसे कोरोना योद्धा जो अपनी जान की परवाह न करते हुए राष्ट्र हित में ड्यूटी पर तैनात है.
महिला एसआई अंशु चौधरी के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए उपाय बता कर लोगो को जागरूक किया और लॉकडाउन में गरीब और असहाय लोगो की मदद की. आपको बताते चले कि कोतवाली गंगनहर क्षेत्रान्तर्गत एक लडकी के अपहरण के मामले में महिला एसआई अंशु चौधरी दबिस के लिए मुजफ्फरनगर गयी थी उसके बाद वह कोरोना संक्रमित हो गयी थी. कोरोना संक्रमित होने से पहले और ठीक होने के बाद अंशु के द्वारा इस महामारी के दौर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी. कोरोना काल में अंशु चौधरी के द्वारा राशन वितरण, मास्क वितरण एवं सैनेटाईजर वितरण का कार्य बखूबी किया गया जिसका स्थानीय स्तर पर उत्तराखण्ड पुलिस के इस नेक कार्य की खूब सराहना हो रही है. लाइव एसकेजी न्यूज़ महिला एसआई अंशु चौधरी जैसे पुलिस कर्मियों को सैल्यूट करता है.
“गंगनहर कोतवाली में तैनात महिला एसआई अंशु चौधरी का कहना है कि मेरी पंसद जनता की सेवा करना था जिस कारण मैने पुलिस को चुना. कोरोना महामारी में आम जनता को पुलिस की सहायता की आवश्यकता है जिसे की हम लोग बखूबी निभा रहे है. वर्तमान समय में पूरा विश्व कोरोना संक्रमण से जुझ रहा है और हमारा देश व प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है. सभी को इस समय खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए और प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए और अपनी ऐसे समय में हर किसी को मदद के लिए आगे आना होगा तभी इस महामारी से लड़ा जा सकता है. कहा कि उनका नैतिक दायित्व है कि वह इस महामारी में सरकार का सहयोग करें.”
यह भी पढ़े : कोरोना वायरस से जंग में मानवता का परिचय दे रही है महिला एसआई प्रवीना सिदोला
सबसे तेज खबर पाने के लिए लाइक करें
Discussion about this post