उत्तरकाशी : सड़क हादसों को सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हादसों की खबरें सामने आती रहती हैं। उत्तरकाशी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में ब्रिगेडियर की पत्नी और उनके बेटे की मौत हो गई है। जबकि ब्रिगेडियर की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में एक अन्य महिला भी घायल हुई हैं।
घायलों को इलाज जिला अस्पताल उत्तरकाशी में चल रहा है। बताया जा रहा है कि ये दुर्घटना हर्षिल के पास बर्फ में कार फिसलकर अनियंत्रित होने से हुई है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हर्षिल के पास बर्फ में फिसल कर एक सफारी कार दुर्घटनाग्रस्त हुई। कार 50 मीटर गहरी खाई में एक पेड़ पर अटक गई, जिसमें टूटू बटालियन के ब्रिगेडियर आशीष आहूजा अपनी पत्नी पत्नी वंदना आहूजा, बेटे और बेटी के साथ सवार थे।
<
p style=”text-align: justify;”>आर्मी की संयुक्त टीम ने खोज बचाव अभियान चलाया, जिसमें चारों घायलों को निकाला गया। इनमें तीन घायलों को आर्मी अस्पताल हर्षिल में प्राथमिक उपचार दिया गया और जिला अस्पताल उत्तरकाशी के लिए रेफर किया गया। हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। खाई में बर्फ की फिसलने अधिक होने और अंधेरा होने के कारण खोज बचाव अभियान में टीम खासी मशक्कत करनी पड़।


