posted on : जनवरी 27, 2022 7:37 अपराह्न
लैंसडाउन : नैनीडांडा क्षेत्र में भाजपा के मजबूत स्तंभ कहे जाने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता सेवानिवृत्त डिप्टी एसपी बीएल मधवाल ने कांग्रेस उम्मीदवार अनुकृति को अपने समर्थन देते हुए भाजपा से त्यागपत्र दे दिया बीएल मधवाल की धर्मपत्नी जिला पंचायत सदस्य भी है. बीएल मधवाल ने समर्थन देते हुए कहा पिछले 10 वर्षों में नैनीडांडा विकास खंड समेत पूरी विधानसभा लैंसडाउन में विकास कार्य ठप है क्षेत्र के विकास के लिए लैंसडाउन की बेटी अनुकृति गुसाईं रावत के हाथों को मजबूत करना हम सबका लक्ष्य है, आपको बता दें कि बीएल मधवाल के साथ-साथ भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ता देवेंद्र भारती व कई बीजेपी कार्यकर्ता 30 से अधिक प्रधान व युवा कार्यकर्ताओं ने भी थामा कांग्रेस का हाथ. मनोज माधवाल- जिला मीडिया प्रभारी भाजपा, दीनदयाल चतुर्वेदी बीजेपी मंडल सोशल मीडिया प्रभारी, रमन माधवाल- सामाजिक कार्यकर्ता, देवा देवी प्रधान ब्लॉक अध्यक्ष महिला काँग्रेस, प्रेमसिंह- प्रधान काला तल्ला, तत्रपाल सिंह- प्रधान चोरगढ़, जयपाल सिंह प्रधान नौनियाखेत, दीनदयाल चतुर्वेदी प्रधान विलकोट, श्याम सिंह प्रधान अदवाड़ा, रविन्द्र गौला मल्ला- प्रतिनिधि, प्रदीप पूर्व प्रधान, धरमपाल प्रधान मल्ला युवा नैनिडांडा, घनानन्दजी प्रधान कपलट, नरेन्द्रसिंह प्रधान बाडागाड, जसपाल सिंह (प्रतिनिधि) डडवाडी, रेखा देवी पुलटण्डा प्रधान, यशपालसिंह (प्रधान प्रतिनिधि) औलेध, रणबीर सिंह (प्रधान रोशी) व अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस प्रत्याशी अनुकृति को समर्थन दिया.


