सिरमोर । शादी-ब्याह में दूल्हे को घोड़ा, बग्धी, या कार में जाते तो सबने देखा है लेकिन ऐसा कम ही देखने में मिलता है जब दूल्हा भारी भरकम जेसीबी लेकर दुल्हन को ब्याहने पहुंच जाय। भारी बर्फबारी हिमाचल की एक एक बारात के लिए ऐसी आफत बनी कि सारे रास्ते बंद हो गये। जिन पर गाड़ी तो दूर आदमी का पैल चलना भी संभव नहीं रहा। ऐसे में दूल्हा घर से बारात लेकर नहीं निकल पाया और लड़की वालों के घर पर सारे मेहमान इंतजार कर रहे थे। दूल्हे न इस संकट का भी हल निकाल लिया उसने जेसीबी मंगाई और उसमें सवार होकर दुल्हन के घर पहुंच गया। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के गांव जावगा से एक बारात सौंफर गांव जाने वाली थी। लेकिन बर्फबारी से रास्ता बंद था। संगड़ाह से आठ किलोमीटर तक रोड बंद थी। पहले तो जेसीबी से बर्फ हटाने की कोशिश की गई, मगर जब बात नहीं बनी, तो जेसीबी में ही बाराती चले दिए। जेसीबी में दूल्हा विजय प्रकाश, भाई सुरेंद्र, पिता जगत सिंह, भागचंद व फोटोग्राफर सवार होकर 30 किलोमीटर तक का सफर तय कर रतवा गांव पहुंचे। उन्होंने बताया कि बारात पहुंचने के बाद वहां विवाह की सारी रस्में निभाईं और दुल्हन को जेसीबी से ही लेकर वापस लौटे। लौटते समय दूल्हा और दुल्हन ने 30 किलोमीटर का सफर जेसीबी मशीन में किया।