कोटद्वार । राजकीय आर्दश इंटर कॉलेज कोटद्वार में स्पर्श गंगा उत्तराखंड, नमामि गंगे तथा राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा संयुक्त रूप से पॉलीथिन हटाओ पर्यावरण बचाओ अभियान चलाया गया। रासेयो के गढ़वाल मंडल के कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर नेगी, जिला समन्वयक परितोष, प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह रावत व कार्यक्रम अधिकारी जयकृत नेगी के मार्ग दर्शन में चलाए गये पॉलीथिन हटाओ पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत स्वंयसेवियों ने विद्यालय परिसर की साफ सफाई करके एकत्रित कचरे को जैविक तथा अजैविक में छांटकर उसका निस्तारण किया।
कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर नेगी ने कहा कि बढ़ते औद्योगिकीकरण और जंगलों के कटान से पर्यावरण प्रदूषित होने से ओजोन परत को नुकसान पहुंच रहा है। मानव के सुविधाभोगी उपकरण फ्रिज कूलर तथा वातानुकूलित उपकरणों के बढ़ते इस्तेमाल से उनसे निकलने वाली क्लोरो फ्लोरो कार्बन से ओजोन परत पतली होती जा रही है। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी हिमांशु द्विवेदी, सत्यपाल नेगी, राजेंद्र रावत, राजन शर्मा, चंद्रमोहन सिंह, मधूसूधन पंत के साथ ही स्वंयसेवी आकांश नेगी, आंचल, मीरा, तानिया, सलोनी, शिल्पी, अभिषेक, सुमन लांबा, अर्जुन कुमार, मनीष कुमार, साहिल, योगेश आदि मौजूद रहे।
Discussion about this post