कोटद्वार । नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत झंडीचौड़ पश्चिमी में विश्वकर्मा मंदिर समिति के तत्वावधान में भगवान विश्वकर्मा के जन्म दिन को धूमधाम से मनाते हुए पूजा अर्चना की गयी तथा भगवान विश्वकर्मा से सुख समृद्धि एवं धन धान्य की कामना की गयी। बुधवार को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर झंडीचौड़ पश्चिमी स्थित विश्वकर्मा मंदिर परिसर में कार्यक्रम का शुभारंभ नगर निगम की महापौर हेमलता नेगी एवं पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए किया।
अपने संबोधन में पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि पौराणिक मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा शिल्पशास्त्र के आविष्कार करने वाले देवता है,इसीलिए समस्त कामगार उनकी श्रद्धाभाव से पूजा अर्चना करते है, कहा कि जिस प्रकार से भगवान ब्रह्मा, विष्णु एवं महेश की पूजा की जाती है,उसी प्रकार से भगवान विश्वकर्मा को भी पूजा जाता है। महापौर हेमलता नेगी ने भी विश्वकर्मा दिवस पर समस्त लोगों को शुभकामनाऐं दी है, साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए शासन प्रशासन के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की भी हिदायत दी है।
विश्वकर्मा मंदिर समिति के द्वारा कोरोना संकटकाल में बेहतर कार्य करने पर पूर्व काबीना मंत्री एवं महापौर सहित नगर निगम के पार्षदों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर पार्षद सुखपाल शाह, राकेश बिष्ट, अमित नेगी, विपिन डोबरियाल, प्रवेन्द्र सिंह रावत, विजेता, बीना नेगी, गिंदीदास, अनिल रावत, अनिल नेगी, विवेक शाह, आशा चौहान, रजनी अग्रवाल, गीता सिंह, डा. सबल सिंह, लक्ष्मी देवी, चद्रमणि, भारत भूषण शाह, लब किशोर, राजेन्द्र चौहान, हीरा मणि सहित कई लोग मौजूद रहे ।
Discussion about this post