उतरकाशी / यूके (कीर्तिनिधी सजवाण): जनधन प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ब्रांच के नाम पर आम जनता के साथ धोखा कर उनके खाते खुलवा कर उनके पैसे को जमा कर और उन पैसों को गबन करने का एक मामला प्रकाश में आया है जिसकी लिखित रिपोर्ट उत्तरकाशी मुकदमा संख्या 102 धारा 20 406 420 120 बी भादवि बनाम रुखसाना उर्फ़ गुड़िया मे अभियोग पंजीकृत है।
मुकदमा राजस्व चौकीकी घौन्तरी में विभिन्न धाराओं में मु०अ०सं०05/19 420 , 406, 120(बी) बनाम प्रियंका तिवारी आदि मे अभियोग पंजीकृत था। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के द्वारा अपराध की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष कोतवाली उत्तरकाशी को निर्देश दिया गया ।
थानाध्यक्ष कोतवाली उतरकाशी के द्वारा उप निरीक्षक रमन बिष्ट चौकी प्रभारी डुंन्डा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई उक्त टीम को सुराग मिलने पर अभियुक्त मिथिलेश कुमार पुत्र स्वर्गीय बृजेश कुमार तिवारी यूजीबी एन कॉलोनी तिलोथ जोशियारा पता सो वाला थाना पहाड़पुर पूर्वी चंपारण बिहार 32 वर्ष व सुरेश कुमार साह पुत्र हरि भजन साह जोशियारा काशी मूलनिवासी ग्राम रागनी पोस्ट दल्ला तहसील बालगंगा जिला टिहरी गढ़वाल उम्र 32 वर्ष को यू जे बी एन एल कॉलोनी तिलोथ वा मानपुर टैक्सी स्टैंड उत्तरकाशी से गिरफ्तार किया गया.
अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जाएगा साथ ही अभियोग में वांछित जनधन प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के मालिक संजीत यादव के खिलाफ बी वारंट जिला कारागार सुद्दोवाला में दाखिल किया गया। पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के द्वारा उक्त पुलिस टीम को रूपये 1000 की धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक रमन बिष्ट चौकी प्रभारी डुंन्डा, कांस्टेबल चंद्रमोहन थाना उत्तरकाशी एवं कांस्टेबल वीर सिंह थाना उत्तरकाशी शामिल थे।
Discussion about this post