कोटद्वार । पूर्व सैनिको द्वारा बुधवार को मालवीय उघान में बढ़ती जा रही आवारा पशुओं की समस्या को लेकर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए धरना प्रदर्शन कर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौपा । ज्ञापन में कहा कि कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है । सड़कों पर इन पशुओं के घूमने से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। साथ ही यातायात व्यवस्था प्रभावित होने से भी जनता हलकान है। इनके कारण कई लोग घायल भी हो चुके हैं। वहीं आवारा पशु घायल अवस्था में जगह जगह पड़े रहते हैं। लेकिन न तो प्रशासन और ना ही सरकार उनकी इस समस्या को लेकर गंभीर है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। निगम प्रशासन ने लाखों की लागत से काशीरामपुर तल्ला में गौशाला का निर्माण कराया गया था लेकिन वर्तमान में गौशाला का पूरी तरह से संचालन नहीं हो पा रहा है। पूर्व सैनिकों ने जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किये जाने की मांग की है। धरना प्रदर्शन करने वालों में जीके बड़थ्वाल, सीपी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, सुभाष कुकरेती, बलवान सिंह, उमेद सिंह, सुरेश रावत, सूरवीर सिंह, सीपी धूलिया आदि शामिल रहे।
Discussion about this post