कोटद्वार । कोटद्वार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है । कोटद्वार का शायद ही कोई मोहल्ला ऐसा होगा जहाँ कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया जा रहा हो ।कोरोना योद्धा भी अब इसकी चपेट में लगातार आ रहे है ।बुधवार को कोटद्वार शहर में 31 लोगों में कोरोना की पुष्टी हुई है ।
वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार कंडारी कॉलोनी नजीबाबाद रोड निवासी 17 वर्षीय युवक, हल्दूखाता निवासी 35 वर्षीय महिला, लालपुर निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति, 48 वर्षीय व्यक्ति, मालवीय उद्यान निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, जौनपुर निवासी 25 वर्षीय युवती, पदमपुर सुखरो निवासी 32 वर्षीय युवक, लालपुर निवासी 50 वर्षीय महिला, 60 वर्षीय महिला, सावित्री नगर कोटद्वार निवासी 30 वर्षीय महिला, हल्दूखाता निवासी 18 वर्षीय युवक, द्वारिका कॉलोनी शिब्बूनगर निवासी 16 वर्षीय युवक, 42 वर्षीय महिला, प्रजापति नगर गाड़ीघाट निवासी 30 वर्षीय महिला, बेस हास्पीटल कार्यरत 53 वर्षीय स्वास्थ्य कर्मी, झण्डीचौड़ निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति, सिताबपुर निवासी 33 महिला, मोटर नगर देवी रोड निवासी 32 वर्षीय महिला, काशीरामपुर निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति, गोविन्दनगर निवासी 48 वर्षीय महिला, 11 वर्षीय बालिका, 5 वर्षीय बालक, चर्च रोड कोटद्वार निवासी 27 वर्षीय महिला, मानपुर निवासी 28 वर्षीय महिला, 12 वर्षीय बालक, 2 वर्षीय बालक, सिडकुल स्थित केएमसी में कार्यरत 42 वर्षीय व्यक्ति, 26 वर्षीय युवक, 34 वर्षीय युवक, विशफ हाउस कालाबड़ निवासी 43 वर्षीय व्यक्ति, काशीरामपुर मल्ला निवासी 64 महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिये थे। बुधवार को इन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सीएमओ पौडी डॉ. मनोज कुमार बहुखण्डी ने बताया कि कोरोना मरीजों को आइसोलेट किया जा रहा है। कोरोना पॉजिटिवों के सम्पर्क में आये लोगों को चिन्हित कर जाँच कराई जायेगी।
Discussion about this post