पौड़ी : जनपद में आधार पंजीकरण केन्द्र संचालित किये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी डॉ. एस.के. बरनवाल के दिशा निर्देशन में आज ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर प्रकाश चौहान द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शिक्षा विभाग के नामित कर्मचारियों को संबंधित विकास खण्ड/तहसील मुख्यालयों में स्थापित स्वाॅन केन्द्रों पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। शिक्षा विभाग को विभिन्न विकास खण्डों हेतु प्रदान की गयी लगभग 30 आधार किटों को शीघ्र संचालित करवाये जाने हेतु यह प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबंधित विकास खण्ड/तहसील मुख्यालयों में स्थापित स्वाॅन केन्द्रों पर शिक्षा विभाग के 30 नामित कार्मिक उपस्थित रहे।
Discussion about this post