posted on : जनवरी 22, 2022 8:12 अपराह्न
देहरादून/ ऋषिकेश : श्री बदरीनाथ- केदारनाथ धाम की शीतकालीन पूजाओं में श्रद्धालु पहुंच रहे है। इसीक्रम में अभी तक 13217 श्रद्दालु श्री बदरीनाथ धाम एवं श्री केदारनाथ धाम की शीतकालीन पूजाओ में शामिल हुए है।उत्तराखंड चारधाम हेतु अधिकृत श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम के शीतकालीन पूजास्थल एवं आदि गुरु शंकराचार्य जी के शीतकालीन गद्दीस्थल श्री नृसिंह मंदिर ज्योर्तिमठ (जोशीमठ) में 22 नवंबर 2021 से – 21 जनवरी 2022 तक 2556 श्रद्धालु शीतकालीन पूजा में शामिल हुए। श्री बदरीनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थल एवं श्री उद्धव जी एवं श्री कुबेर जी के शीतकालीन प्रवास योग बदरी पांडुकेश्वर में 48 श्रद्धालु पहुंचे। श्री केदारनाथ धाम एवं द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर जी के गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में दिनांक (9 नवंबर 2021 से 21 जनवरी 2022 तक)10613 श्रद्धालु पहुंच गये है। श्री गंगोत्री धाम के शीतकालीन गद्दीस्थल मुखवा (मुखीमठ) तथा श्री यमुनोत्री मंदिर के शीतकालीन प्रवास खरसाली( खुशीमठ) में श्रद्धालु दर्शन को पहुंच रहे है। शीतकालीन प्रवास मुखवा श्री गंगोत्री मंदिर समिति, तथा खरसाली में श्री यमुनोत्री मंदिर समिति तथा धामों के तीर्थ पुरोहितों द्वारा शीतकालीन पूजाएं की जा रही हैं।पुरोहितों श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थलों में अभीतक 13217(तेरह हजार दो सौ सत्रह ) तीर्थयात्री पहुंचे है।