कोटद्वार । आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक नजीबाबाद रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता विधानसभा प्रभारी बलराम सिंह नेगी द्वारा की गई व संचालन राजेंद्र जजेड़ी द्वारा किया गया।
शनिवार को नजीबाबाद रोड स्थित वेडिंग पॉइंट में आप के सभी कार्यकर्ता एकत्रित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा प्रभारी पौड़ी शिशुपाल सिंह रावत ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने का संदेश दिया व संगठन के ढांचे के बारे में चर्चा की बैठक का मुख्य उद्देश्य ऑक्सीमीटर के बारे में कार्यकर्ताओं को बताना उसके बाद सभी कार्यकर्ताओं द्वारा कोटद्वार वासियों की ऑक्सीजन लेवल चेक करने के लिए टीम का गठन करना था ।
कार्यक्रम में अधिवक्ता अरविंद वर्मा अपने दो दर्जन समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा अरविंद वर्मा उनके साथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया । ऑक्सो मीटर के संबंध में बनाई गई 10 टीमों का इंचार्ज अरविंद वर्मा व राजेंद्र जजेडी को संयुक्त रूप से बनाया गया साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा बैठक में यमकेश्वर व कोटद्वार विधानसभा से संबंधित इकाइयों को भंग कर दिया गया तथा कुछ समय में ही नए चेहरों को प्राथमिकता देने के लिए पुनः विधानसभा इकाई की पदाधिकारियों की घोषणा करने की बात कही जिससे पार्टी मजबूत हो सके।
Discussion about this post