उत्तरकाशी (कीर्तिनिधी सजवाण): पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी पंकज भट्ट के दिशा-निर्देशन में नशे, मादक द्रव्यों एवं ड्रग्स की बढती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व जनपद में अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे. अभियान के क्रम मे क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी के पर्यवेक्षण मे गत रात्रि में मनेरी पुलिस द्वारा अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर मनेरी क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग अभियान चलाए गए.
भाटूसौड़ BRO कैम्प के पास चेकिंग करते समय सिवेन्द्र सिंह पुत्र स्व. श्याम सिंह निवासी ग्राम औंगी कोतवाली मनेरी, उत्तरकाशी को 50 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब(Soulmate Whisky) के साथ तथा स्थान हीना वैरियर के पास से अरविन्द बिष्ट पुत्र स्व. विक्रम सिंह बिष्ट निवासी मनेरी कोतवाली मनेरी, उत्तरकाशी को 46 पव्वे 01 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब(Soulmate Blue) के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मनेरी पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किये गए। बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम में महिला एसआई दीप शिखा, कॉन्स्टेबल अनिरुद्ध त्यागी, कॉन्स्टेबल बलदेव राणा, कॉन्स्टेबल रमेश नेगी एवं कॉन्स्टेबल मुकेश सेमवाल आदि रहे.
Discussion about this post