कोटद्वार । विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत तथा रुके हुए विकास कार्यों को फिर से शुरू करवाने की मांग लेकर पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र भेजा।
सीएम को भेजे पत्र में कहा गया है कि प्रदेश सरकार की उपेक्षा के कारण कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाली सभी सड़कों की विगत तीन वर्षों से मरम्मत नहीं होने की वजह से हालत जर्जर हो चुकी है। गड्ढों में तबदील हुए सड़कों पर लोगों परेशानियों के साथ आवाजाही करनी पड़ रही है।लालढांग चिलरखाल मोटर मार्ग पूर्व में भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा स्वीकृत किया गया था लेकिन वर्तमान में मामले को अनावश्यक रूप से उलझा दिया गया है। जिससे उसका निर्माण कार्य ठप्प पड़ गया।
वहीं कोटद्वार कालागढ़ मोटर मार्ग पर वर्षों से यातायात वाहन संचालित होते थे लेकिन शासन द्वारा विगत तीन वर्षों से इस मोटर मार्ग को भी बंद करवा दिया गया है। इसके अलावा देहरादून, कोटद्वार, कालागढ़ तथा रामनगर मोटर मार्ग जो दोनों मंडलों को जोड़ने वाली प्रस्तावित लाइफ लाइन थी उसे भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। मवाकोट कलालघाटी के बीच खोह नदी पर बनने वाला पुल तथा कोटड़ीढाक सनेह क्षेत्र में कोल्हूचैड़ नदी पर बनने वाले पुल की फाइनल डीपीआर विगत तीन वर्षों से शासन में लंबित है जबकि दोनों पुलों की निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा खुद की गई थी। पत्र में कहा है कि प्रदेश सरकार की उदासीनता के चलते कोटद्वार विकास में बहुत पीछे छूट गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कोटद्वार के विकास को पटरी पर लाने के लिए खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत के लिए बजट जारी करने के साथ ही रूके हुए सभी विकास कार्यों को फिर शुरू करवाने की मांग की है।
Discussion about this post