गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के विकासखंड दशोली के नैथोली गांव में मवेशियों को निवाला बनाने वाले भालू ने ग्रामीणों में दहशत का माहोल बना हुआ है। भालू ने रविवार की सांय को बीनेक तोक में चार पालतू मवेशियों को निवाला बना कर एक बैल को मार डाला।
जानकारी देते हुए नैथोली के ग्राम प्रधान रोशन चंद्र खनेडा व क्षेत्र पंचायत सदस्या राहुल रावत ने बताया कि भालू ने नैथोली गांव के समीप बीनेक तोक में जंगल में चुगने गई गायों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है। जिसमें से एक बैल की मौत हो गई है। बताया कि ग्रामीण बलवंत सिंह रावत एक बैल, बेसाखी देवी की गाय का पूरी तरह घायल और मनीष लाल के दो बछडे घायल हुए है। जिसकी सूचना ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्या ने वन विभाग व पशुपालन विभाग को दे दी गई है।
Discussion about this post