कोटद्वार । उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्पलाईज एसोसिएशन जनपद पौड़ी के बैनर तले उत्तराखंड सरकार द्वारा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाप बेबुनियादी जांच करवाई जा रही है इसके विरोध में प्रदेश कार्यकारिणी के आवाह्न पर शनिवार को एक दिवसीय काला फिता बांधकर कार्यालयौ में कार्य किया गया, जनपद पौड़ी में सभी तहसीलों और ब्लॉकों के साथ-साथ जनपद मुख्यालय और मण्डल मुख्यालय में सभी दफ्तरों में शतप्रतिशत काली फिता लगाकर विरोध प्रदशर्न किया गया। साथ ही यदि सरकार द्वारा तत्काल दीपक जोशी के विरुद्ध षड्यंत्र के तहत करवाई जा रही जांच वापिस अथवा खारिज नही की जाती है तो उत्तराखण्ड में देशब्यापी आंदोलन करवाने की ओर सरकार माहौल बना रही है।
मुख्यायल मे जनपद के मुख्य सयोंजक सीताराम पोखरियाल, सयोंजक दिवाकर धस्माना, अध्यक्ष, सोहन सिंह रावत, उपाध्यक्ष, जयदीप रावत, सचिव संजय नेगी, कोषाध्यक्ष, जसपाल रावत, लछ्मण सिंह रावत, अजीत रावत,पूरण सिंह रावत, कुलदीप राणा, दीपक गैरोला, दीपक नेगी, रघुनाथ चौहान, कवीता कोटनाला, निर्मला थापा, सहित समस्त जनरल ओबीसी इम्पलाईज एसोसिएशन से जुड़े तमाम सदस्य थे।
Discussion about this post