कोटद्वार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी के आदेशानुसार जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशे की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के धर-पकड़ अभियान के तहत शनिवार को चौकी प्रभारी दुगड्डा उपनिरीक्षक ओमप्रकाश मय पुलिस टीम के थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग देखरेख शान्ति/कानून व्यवस्था के दौरान शुभम सिंह रावत पुत्र उमेश्वर सिंह रावत, निवासी- भेडगांव संगलाकोटी, थाना- सतपुली जिला पौड़ी गढ़वाल को बोलेरो मैक्स वाहन संख्या UK12TA1009 में 28 बोतल अबैध अंग्रेजी शराब के साथ परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0- 241/2020, धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। विगत एक माह में जनपद पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 16 व्यक्तियों के विरुद्ध 16 अभियोग पंजीकृत कर 456 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत 2,05,200/- (दो लाख, पांच हजार, दो सौ रूपये) बरामद की गयी।
Discussion about this post