उत्तरकाशी /यूके (कीर्तिनिधी सजवाण) : डुण्डा तहसील के स्यलना -नालुपानी मोटर मार्ग पर डांग- ओल्या के समीप एक जेसीबी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो कर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिसमें चार व्यक्ति सवार थे। जिसमें से चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक चालक का नाम मनीष सिंह नेगी पुत्र ईलम सिंह नेगी (उम्र 27 वर्ष) निवासी ग्राम- पटारा बताया जा रहा है और अन्य तीन घायलों को 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ब्रहमखाल ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर जिला अस्पताल उत्तरकाशी रेफर किया गया। दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया। है दुर्घटना की जानकारी डांग गांव ग्राम प्रधान पूजा रमोला के द्वारा प्रशासन को दी गई ।
घायल व्यक्तियों के नाम
1. उत्तम सिंह पंवार निवासी-जोशियाडा, उत्तरकाशी।
2.दीप चन्द निवासी-बार्सू, उत्तरकाशी।
3. सौरभ चंद चंद निवासी-मसून उत्तरकाशी।
Discussion about this post