जनपद के लिए एक और नई पहल की सौगात
पौड़ी : बरसों से विकास भवन सभागार पौड़ी में अधिकारी, जनप्रतिनिधि आए, बैठक की अध्यक्षता की और अग्रेतर बढ़ते गए, किंतु किसी के जेहन में यह बात नहीं घर कर गया कि जिस स्थान पर से वे बैठक ले रहे है, वहां से भी हिमालय का अलौकिक/ खूबसूरती का अद्भुत नजारा दिखता है तथा विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर सभाकक्ष में उजाले का इंतजाम भी हो सकेगा ।
जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल की सूझबूझ ने उक्त सभागार के दीवारों में शीशा नुमा खिड़कियां लगाकर बैठक की प्रतीक्षा करने वाले गणमान्य को प्रकृतिक सौंदर्य को निहारने का मौका दिया, साथ ही विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर भी कार्य को सुचारू बनाए रखने में प्राकृतिक उजाले की भरपूर फायदा भी मिल सकेगा।
वहीं जिलाधिकारी ने एक बैठक में समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनपद में आवासीय, भवन एवं कार्यालय आदि के निर्माण में पारंपरिक शैली तथा हिमालय फेसिंग को ध्यान में रखते हुए निर्माण करे। जिलाधिकारी की अद्भुत कार्यशैली से लोगों में खुशी की लहर है।
Discussion about this post