लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे यह लगभग तय हो चुका है. राजधानी दिल्ली में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की कोर कमिटी की मीटिंग चल रही है. भाजपा से जुड़े सूत्रों की मानें तो मीटिंग में यह आम सहमति बनी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अयोध्या से चुनाव मैदान में उतारा जाना चाहिए.
भाजपा कोर ग्रुप के नेताओं का मानना है कि अवध क्षेत्र से योगी आदित्यनाथ के चुनाव लड़ने से पूरे प्रदेश में एक सकारात्मक संदेश जाएगा. हालांकि, इस पर अंतिम मुहर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) की बैठक में लगेगा. सीएम योगी आदित्यनाथ को मथुरा सीट से भी चुनाव लड़ाए जाने की चर्चाएं थीं, जिस पर अब विराम लग चुका है. क्योंकि भाजपा मथुरा सीट से श्रीकांत शर्मा को टिकट देने जा रही है.
#CM योगी आदित्यनाथ #UP Chunav