उत्तरकाशी (कीर्तिनिधी सजवाण): चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए कांग्रेस पूर्व विधायक व जिला अध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत पर सार्वजनिक स्थान पर बिना अनुमति कर सभा करना साथ ही भाजपा नेत्री शांति गोपाल रावत के सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किए जाने पर रिटर्निंग ऑफिसर चतर सिंह चौहान ने कारण बताओ नोटिस जारी किया। बताते चलें कि गत दिवस गंगोत्री विधानसभा के हिटाणु सोशल मीडिया स्थानीय युवक नवनीत उनियाल के द्वारा सार्वजनिक भवन पर कार्यकर्ताओं के द्वारा सभा करने पर उनके द्वारा के द्वारा वीडियो बनाकर वीडियो वायरल किया गया। जिसमें यह दिखाया गया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभा बिना अनुमति के सभा करते दिख रहे हैं। वहीं दूसरी ओर भाजपा नेत्री शांति गोपाल रावत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया। जिसका उनके द्वारा जिला मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति ( एमसी एमसी) के द्वारा प्रमाणन नहीं करवाया गया। जिस पर रिटर्निंग ऑफिसर ने कार्रवाई करते हुए तीनों नेताओं को अपने आपने पक्ष रखने के लिए 24 घंटे के भीतर कारण बताओ नोटिस जारी किया।