posted on : जनवरी 1, 2022 6:02 अपराह्न
देहरादून: कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन में पूरी दुनिया में दशहत फैल रखी है. वहीं उत्तराखंड में ओमीक्रोन के चार नए मामले सामने आए हैं. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है. तीन मरीज देहरादून से हैं और चौथा शख्स अहमदाबाद से उत्तराखंड घूमने आया है.
[gview file=”https://www.liveskgnews.com/wp-content/uploads/2022/01/01.01.2022.pdf”]