आईआईटी रुड़की के मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार और शनिवार को हरिद्वार जनपद में शीतलहर का प्रकोप रहेगा। जबकि, तीन दिन तक पाला पड़ने की संभावना जताई गई है, वहीँ मसूरी में 6-8 जनवरी को बर्फ़बारी का पूर्वानुमान लगाया है ।
आज भी पहाड़ों की रानी मसूरी में बर्फ की तरह पाला पड़ रहा है। जिससे स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सुबह पाले पर वाहनों का चलना मुश्किल हो रहा। पाले से पर्यटक स्थल कंपनी गार्डन की झील जम गई।
शहर में रात को जमकर पाला पड़ रहा है। रात खुलने पर सुबह मसूरी का अधिकांश हिस्सा पाला से सफेद दिखाई देने लगता है। कंपनी गार्डन झील संचालक सुरेंद्र सिंह राणा ने बताया कि पाले से कंपनी गार्डन की झील जम जाती है।


