देहरादून: देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने आज 28 दिसंबर को अपना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया।
इस उपलक्ष में देहरादून की हॉट सीट धर्मपुर विधानसभा से कांग्रेस के मजबूत दावेदार पूरन सिंह रावत के नेतृत्व में धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जन संपर्क रैली निकाली गई। इस दौरान उनके समर्थन में जलसैलाब उमड़ा। इस दौरान उनके समर्थक “धर्मपुर की यही पुकार, पूरन सिंह रावत अब की बार” के नारे लगाते दिखे।
पूरन सिंह रावत ने बताया कि, आज कांग्रेस के राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर खुसी की लहर में धर्मपुर विधानसभा में घर-घर तक सबको नतमस्तक होकर धन्यवाद करते निकले। जबरदस्त समर्थन से उत्साहित पूरन सिंह रावत ने कहा कि, हमारा व्यवहार, माता-बहनों का आशीर्वाद और युवाओं का साथ मिला है। जनता के स्नेह से परिवर्तन की लहर साफ दिखती है। मैं संभावित प्रत्याशी के रूप में कार्य रहा हूँ और मुझे पूरा विश्वाश है कि, जनता के आशीर्वाद से इस सीट से मैं कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में बम्पर जीत दर्ज करूंगा।