posted on : दिसम्बर 28, 2021 3:19 अपराह्न
सतपुली । उत्तराखंड क्रांति दल के चौबट्टाखाल विधानसभा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत का मंगलवार को सतपुली आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया । पत्रकार वार्ता में वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में 21 वर्षों में बीजेपी और कांग्रेस ने सिर्फ भूमाफियाओं का राज दिया है और मूलभूत सुविधाएं धरातल से गायब है । उन्होंने कहा कि क्षेत्र और राज्य के विकास के लिए यूकेडी को चुनो । साथ ही उन्होंनेे यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी, संसदीय बोर्ड के समस्त पदाधिकारियों का तहेदिल से धन्यवाद किया । उन्होंने कहा कि यूकेडी उत्तराखंड की सभी 70 सीटों में चुनाव लड़ेगी जिसमें 16 विधानसभा में प्रत्यशी घोषित हो चुके हैं और जल्दी ही सभी सीटों पर प्रत्यशी घोषित होंगे । चौबट्टाखाल विधानसभा से जनता का प्यार और आशीर्वाद मिला और उत्तराखंड के वर्ष 2022 के चुनाव मे विधायक बना, तो जो विधायक को महीने की सैलरी तीन लाख पचास हजार मिलेगी उसे उत्तराखंड के जरूरतमंद जनता को वितरित की जाएगी । साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी साल मे लगभग चार करोड़ विधायक निधि से जो भी पैसा मिलेगा उससे उस क्षेत्र का विकास किया जाएगा और जरूरतमंदों की सहायता की जाएगी । यूकेडी के सत्ता पर आते ही भ्रष्टाचार पर नकेल कसी जाएगी और उत्तराखंड की मूल सुविधा के लिए कार्य किया जाएगा । इस दौरान जगपाल सिंह रावत को ज़हरीखाल ब्लाक का प्रभारी भी नियुक्त किया गया ।इस मौके पर पौड़ी जिलाध्यक्ष चंद्र मोहन गुसाईं, जहरीखाल ब्लॉक अध्यक्ष जगपाल सिंह रावत, एकेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष कोमल सिंह रावत, दर्शन रावत जेहरीखल ब्लॉक अध्यक्ष , योगेश जोशी चुनाव मेनेजमेंट अधिकारी, लाल सिंह गुसाईं, चंदन सिंह आर्या, दिगंबर बिष्ट, दिनेश रावत आदि उपस्थित रहे ।


