कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के जसोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फर्नेश फैक्ट्री इंसानी जानों का दुश्मन बनी है यह फर्नेश फैक्ट्रियां सरेआम जहरीला धुआं छोड़ रही है लेकिन जिम्मेदार विभाग के अधिकारी इसके बावजूद भी मूक दर्शक बने हुए हैं।
हालांकि ऐसा नहीं है कि ग्रामीणों की ओर से इसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन के साथ ही प्रदूषण नियंत्रण विभाग से ना की गई हो। लेकिन आज तक इन शिकायतों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
जसोधरपुर क्षेत्र में सालों से संचालित हो रही इन फैक्ट्रियों में लोहे के इंगट और सरिया बनता है। जिसके लिए बड़ी-बड़ी बिजली की भट्टियों में स्क्रेप को जलाया जाता है, दिखाने के लिए तो फैक्ट्री स्वामियों ने चिमिनियाँ भी बनाई हुई है, लेकिन यह मात्र शोपीस ही है। जबकि ग्रामीणों की ओर से क्षेत्र में प्रदूषण फैला रही इन स्टील फैक्ट्री के खिलाफ पूर्व में चलाए गए आंदोलन में तय हुआ था कि कोई भी फैक्ट्री स्वामी प्रदूषण नियंत्रण विभाग के नियमों का उल्लंघन नहीं करेगी। उसके बावजूद नियमों को ताक पर रखा जा रहा है।
उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि लगातार जसोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र से प्रदूषण की शिकायतें मिल रही है जिसके लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है शीघ्र ही जॉइंट सर्वे कर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


